लेखनी प्रतियोगिता - अलविदा 2022

अब मैं अलविदा कह रहा हूं
कुछ खूबसूरत यादों को
तो कुछ बुरी यादों को
देता जा रहा हूं........

अब मैं अलविदा कह रहा हूं
कुछ पाने की चाहतो
कुछ पाने की राह
देता जा रहा हूं.........

अब मैं अलविदा कह रहा हूं
कुछ टूटे सपनों
की गड़गड़ाहटतो
कुछ कर गुजरने की आस
देता है रहा हूं........

अब मैं अलविदा कह रहा हूं
प्यार पाने की ललक
अपने प्रेमी की झलक
देता जा रहा हूं..........

अब मैं अलविदा कह रहा हूं
कुछ टूटे रिश्तों
की कड़वाहटतो
नए रिश्ते की मिठास
देता जा रहा हूं........

अब मैं अलविदा कह रहा हूं
नयी उम्मीदें, नये सपने
नये दिन और नया साल
देता जा रहा हूं.........


   20
3 Comments

बहुत ही सुंदर और बेहतरीन अभिव्यक्ति

Reply

Abhinav ji

01-Jan-2023 09:29 AM

Very nice👍

Reply

Sachin dev

31-Dec-2022 06:27 PM

Nice

Reply